Honor killing
पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर खोदाई कराकर शव को बाहर निकाला और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता का शव कई टुकड़ों में मिला है। और पढ़ें
माना जा रहा है कि युवती के कोर्ट मैरिज करने से परिजन नाराज थे। जिस कारण परिजनों ने ऑनर किलिंग जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस परिजनों और युवती के मामा की तलाश में दबिश दे रही है। और पढ़ें
अलीपुर अटेरना की फरहाना ने गांव के फकीर बिरादरी के शाहिद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों मुजफ्फरनगर में रह रहे थे। लेकिन 28 जून को वह गांव लौट आई। डाकघर के पास भाई समेत परिवार के अन्य लोगों ने फरहाना को गोली मार दी। इसके बाद बलकटी और धारदार हथियार से उसको काटा था। और पढ़ें