मुजफ्फरनगर में ऑनर किलिंग : मेरठ की युवती की खतौली में गोली मारकर हत्या, कोर्ट मैरिज करने से खफा थे परिजन

मेरठ की युवती की खतौली में गोली मारकर हत्या, कोर्ट मैरिज करने से खफा थे परिजन
UPT | कार में युवती का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फांरेसिंक टीम।

Nov 08, 2024 13:44

माना जा रहा है कि युवती के कोर्ट मैरिज करने से परिजन नाराज थे। जिस कारण परिजनों ने ऑनर किलिंग जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस परिजनों और युवती के मामा की तलाश में दबिश दे रही है।

Nov 08, 2024 13:44

Short Highlights
  • मेरठ के बहसूमा की रहने वाली थी युवती
  • खतौली क्षेत्र के रसूलपुर केलोरा में मामा के यहा रह रही थी युवती
  • बहसूमा निवासी युवक से युवती ने की थी कोर्ट मैरिज 
Honor killing in Muzaffarnagar : मेरठ के बहसूमा निवासी युवती की खतौली में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवती का शव खतौली में मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती के परिजन और उसका मामा मौके से फरार हैं। माना जा रहा है कि युवती के कोर्ट मैरिज करने से परिजन नाराज थे। जिस कारण परिजनों ने ऑनर किलिंग जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस परिजनों और युवती के मामा की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए जांच शुरू की है। गांव और आसपास भी ऑनर किलिंग की चर्चा है।    

बहसूमा के एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी
पुलिस की जांच में पता चला है कि मेरठ के बहसूमा निवासी  युवती अपने मामा के घर पर रह रही थी। युवती ने कुछ दिन पूर्व बहसूमा के एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी। जिससे परिजन नाराज थे। 

लावारिस हालात में मिला था युवती का शव 
युवती का शव खतौली में लावारिस हालात में मिला था। जिससे सनसनी फैल गई थी। सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवती की पहचान मेरठ के बहसूमा निवासी के रूप में हुई। युवती के परिजनों व उसका नाम आदि की जांच की जा रही है। पुलिस व फोरेंसिक टीम माैके पर जांच में जुटी है।

गोली मारकर की हत्या 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खतौली के गांव रसूलपुर केलोरा में मामा के घर रह रही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बहसूमा थाने के मुहम्मदपुर शाकिस्त की रहने वाली युवती हिमांशी दो साल से अपने मामा भारतवीर के घर रहती थी।

12 नवंबर को गाजियाबाद में दोनों की फेरो की रस्म
उसने पिछले माह बहसूमा थाने के गांव मोड़ सदरपुर निवासी विनीत से कोर्ट मैरिज की थी। परिजन कोर्ट मैरिज करने से नाराज थे। 12 नवंबर को गाजियाबाद में दोनों की फेरो की रस्म होने वाली थी। उसके मामा के घर उसकी हत्या कर दी गई। युवती का शव कार में पड़ा मिला। गांव वालों की सूचना पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि शव मोर्चरी भेज दिया है। मृतका के मामा व परिजन फरार हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।
 

Also Read

हापुड़ में इस बार मेला परिसर में बनाए जाएंगे 24 फायर स्टेशन, तैनात रहेंगे दमकल कर्मी

8 Nov 2024 02:13 PM

हापुड़ कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला : हापुड़ में इस बार मेला परिसर में बनाए जाएंगे 24 फायर स्टेशन, तैनात रहेंगे दमकल कर्मी

कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में पवित्र स्नान करने के लिए विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। आग पर समय रहते काबू पाने की तैयारियां कर ली गई हैं। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 24 फायर स्टेशन बनाए जाएंगे और पढ़ें