वाराणसी के सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय में मीडिया से बात करते हुए कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि 46वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 सितंबर को किया जा रहा...
Varanasi News : काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह, बेटियों का दबदबा, ऑनलाइन मिलेगी डिग्री
Sep 23, 2024 19:31
Sep 23, 2024 19:31
राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता
वाराणसी के सिगरा स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय में मीडिया से बात करते हुए कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि 46वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 सितंबर को किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया के सीएमडी आरके त्यागी एवं अति विशिष्ट अतिथि के तौर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी शामिल होंगी।
इतने लोगों को मिलेगी डिग्री
कुलपति आनन्द कुमार त्यागी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक के 07 एवं स्नातकोत्तर के 09 पाठ्यक्रमों में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसी के तहत दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल दिया जाएगा। स्नातक में 78196, स्नातकोत्तर के 19056 एवं पीएचडी के 98 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति द्वारा जैसे ही बटन क्लिक किया जाएगा, सभी की डिग्री ऑनलाइन हो जाएगी, जो डीजी लॉकर में सेव हो जाएगी। इस बार भी बेटियों ने रिकॉर्ड कायम करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। पीएचडी एवं खेल में भी बेटियों का दबदबा कायम है। कुलपति ने बताया कि इस बार का दीक्षांत समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों के त्रिवेणी संगम थीम पर आयोजित किया जाएगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हमेशा अहिंसा, सामाजिक समस्या एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक संसाधनों के पहुंच के विचारों का हितैषी रही है।
इन होनहारों का होगा सम्मान
प्रो. त्यागी ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों को 200 किट्स दिए जाएंगे। जिसमें 100 किट्स विश्वविद्यालय एवं 100 किट्स सोनभद्र जिलाधिकारी देंगे। इसके साथ ही वाराणसी एवं सोनभद्र जिले के टॉप तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा वाराणसी जिले के पांच गांव के प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, इंटर कॉलेज में आयोजित चित्रकला, कहानी, कथा एवं भाषण प्रतियोगिता के 36 विजेताओं को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें