भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता
Dec 26, 2024 20:28
Dec 26, 2024 20:28
Ghazipur News : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और आयोजन की सराहना की।
नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता
वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल मैच में कासिमाबाद ए और गहमर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कासिमाबाद ने 15-06 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में कासिमाबाद बी और करहिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें करहिया ने 15-07 से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में करहिया ने कासिमाबाद बी को 15-09 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
खो-खो प्रतियोगिता में भी 08 टीमों ने लिया हिस्सा
वहीं, खो-खो प्रतियोगिता में भी 08 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले सेमीफाइनल मैच में नेहरू स्टेडियम गाजीपुर और महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने 10-05 से जीत प्राप्त की। दूसरे सेमीफाइनल में बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर और कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर ने 12-08 से जीत हासिल की। फाइनल मैच में नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर को 18-05 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
ये सभी रहे उपस्थित
वॉलीबाल प्रतियोगिता के निर्णायक योगेन्द्र सिंह (वॉलीबाल प्रशिक्षक), पीएन सिंह, शंकर राम, विनोद शर्मा, राणा प्रताप सिंह और सुरेन्द्र प्रताप रहे, जबकि खो-खो प्रतियोगिता के निर्णायक राधेश्याम सिंह यादव (खो-खो प्रशिक्षक), अवधेश कुमार कुशवाहा, नैनिका राय, शिवानी राय, रितेश राय, अंशु यादव और अजय राय थे। इस अवसर पर अश्वनी राय, योगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, संगीता यादव, अंजनी वर्मा और अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे। क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव ने सभी आगंतुकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
Also Read
27 Dec 2024 10:48 AM
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अपराधी घायल हो गया और पुलिस ने उसके कब्जे से कई खतरनाक हथियार और सामान बरामद किए। पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी... और पढ़ें