संभल के बाद अब काशी के मदनपुरा गली में स्थित एक मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां के निवासियों और सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 40 साल से बंद पड़े इस मंदिर को फिर से खोलने और पूजा शुरू करने की मांग उठाई है।
संभल के बाद काशी में दूसरा मामला : 40 साल से बंद मंदिर में पूजा शुरू करने की मांग, पुलिस ने संभाली स्थिति
Dec 17, 2024 13:59
Dec 17, 2024 13:59
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली#WATCH | Uttar Pradesh: A locked structure, appearing to be a temple, found in a residential area of Varanasi. Police personnel deployed around the temple. Details awaited. pic.twitter.com/502swutXLh
— ANI (@ANI) December 17, 2024
जानकारी के अनुसार, मदनपुरा गली स्थित मकान नंबर डी-31 के पास एक मंदिर वर्षों से बंद पड़ा हुआ था। सोमवार को सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मंदिर के पास पहुंचे और मंदिर का दरवाजा खोलकर पूजा शुरू करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि यह मंदिर 3-4 सौ साल पुराना है और इसमें स्थित सिद्धेश्वर महादेव की मूर्ति को पिछले 40 वर्षों से ताले में बंद कर रखा गया है।
सोशल मीडिया से मिली मंदिर की जानकारी
सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मंदिर के बंद होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। जब वे मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर मिट्टी भर चुकी थी। आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि कई साल पहले एक हिंदू परिवार ने अपने घर को एक मुस्लिम परिवार को बेच दिया था, लेकिन मंदिर के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई कि यह कब से बंद है और इसका मालिक कौन है।
संभल के बाद काशी में दूसरा बंद मंदिर का मामला
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मंदिर के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर के संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस घटना के बाद, पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए हैं। सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता अब इस मंदिर में पूजा शुरू करने की अनुमति की मांग कर रहे हैं, जबकि मामले की जांच जारी है। इससे पहले संभल में भी एक इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक मंदिर 46 साल से बंद पड़ा था। वहां पुलिस ने मंदिर का ताला खोला और पूजा शुरू कराई।
Also Read
17 Dec 2024 01:37 PM
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के मदनपुरा क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर मिलने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से पूजा पाठ की अनुमति मांगी है। और पढ़ें