वाराणसी में अहिल्याबाई होल्कर की 229वीं जयंती के अवसर पर पाल विकास समिति के तत्वावधान में पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा अहिल्याबाई घाट से एक यात्रा निकाली गई, जो बाबा विश्वनाथ का...
Varanasi News : अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर निकाली यात्रा, सार्वजानिक अवकाश की मांग...
May 31, 2024 13:13
May 31, 2024 13:13
अहिल्याबाई घाट से यात्रा निकाली
पाल विकास समिति के तत्वावधान में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर अहिल्याबाई घाट से यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। लोग अहिलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के बाद पाल, बघेल, धनगर समाज राजेंद्र प्रसाद घाट से होते हुए बांस फाटक से बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक डमरु दल के साथ किया। जिसमें महिलाओं भी बढ़कर हिस्सा लिया।
ये हैं प्रमुख मांगें
पाल, बघेल, धनगर समाज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर चार प्रमुख मांग की, जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में लगे हुए अहिल्याबाई की मूर्ति का नामकरण करने, छतरी लगाने, गोदौलिया चौराहे को अहिल्याबाई चौराहा का नाम दिए जाने और बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर न्यास में पाल समाज के एक व्यक्ति को जगह देने की मांग प्रमुख है।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामआसरे पाल पूर्वांचल अध्यक्ष, रामचंद्र पाल, ओम प्रकाश दरोगा, राजबली पाल, भैया लाल पाल, सुभाष पाल जिलाध्यक्ष, कमलेश पाल पूर्व जिलाध्यक्ष, संतोष पाल महानगर अध्यक्ष और एन. पाल आदि शामिल रहे।
Also Read
7 Nov 2024 10:37 PM
वाराणसी में करोड़पति कारोबारी राजेंद्र गुप्ता के परिवार के पांच सदस्यों की 5 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है... और पढ़ें