Lok Sabha Elections 2024 : वाराणसी में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, समर्थक बोले- महिलाओं के बारे में सोचने वाले पहले प्रधानमंत्री

वाराणसी में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, समर्थक बोले- महिलाओं के बारे में सोचने वाले पहले प्रधानमंत्री
UPT | वाराणसी में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

May 21, 2024 18:24

पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां मातृशक्ति सम्मेलन में वह 25 हजार से ज्यादा महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। महिला सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।  

May 21, 2024 18:24

Varanasi  News : पीएम मोदी वाराणसी में डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। करीब डेढ़ घंटे तक मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। खुली जीप से सीएम योगी के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महिला सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं वाराणसी में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में नारी शक्ति की उपलब्धियां हर किसी को गौरवान्वित करती हैं। महिलाओं के विकास के लिए योजनाएं लागू की
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने आई महिलाओं ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा- 'इस देश में महिलाओं ने पहले भी नेतृत्व किया है, लेकिन वह पहले प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए व्यापक रूप से सोचा है और महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए इतनी सारी योजनाएं लागू की हैं। ' पीएम मोदी की रैली में बीजेपी समर्थक ने कहा, प्रधान मंत्री मोदी ने महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, महिलाओं के लिए ऐसा काम किसी पूर्व प्रधानमंत्री ने नहीं किया।' 
 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें