बदलता उत्तर प्रदेश : वाराणसी में 20 विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे, सिडनी जैसा बनेगा एयरपोर्ट

वाराणसी में 20 विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे, सिडनी जैसा बनेगा एयरपोर्ट
UPT | Varanasi airport

Jun 22, 2024 17:44

नये एयरपोर्ट भवन की छत स्टील और फर्श ग्रेनाइट से बनी होगी। एयरपोर्ट परिसर में ग्लास से बने विंडोज के माध्यम से प्राकृतिक रोशनी को प्रवाहित किया जाएगा। इसके अलावा, पोर्टिको पर वेद मंत्रों की ग्रंथियाँ लगाई जाएगी...

Jun 22, 2024 17:44

Varanasi News : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य रफ्तार पर है। वाराणसी अब अपने सांस्कृतिक विरासत के साथ ही विकास के लिए भी जाना जा रहा है। यहां के शहरी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गई हैं। अब, बीते कुछ सालों में यहां के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की मंजूरी मिलने से यहां के एयरपोर्ट को एक हाईटेक संरचना में बदला जाएगा। इस विस्तार की लागत 2870 करोड़ रुपये है। एयरपोर्ट का एरिया विस्तारित किया जाएगा, साथ ही एयरपोर्ट की रनवे को भी बढ़ाया जाएगा। इस सुधार से अब यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान और बड़े विमान जैसे बोइंग 777 आराम से लैंडिंग कर सकेंगे।

पौराणिक विरासत की झलक होगी शामिल
नये एयरपोर्ट भवन की छत स्टील और फर्श ग्रेनाइट से बनी होगी। एयरपोर्ट परिसर में ग्लास से बने विंडोज के माध्यम से प्राकृतिक रोशनी को प्रवाहित किया जाएगा। इसके अलावा, पोर्टिको पर वेद मंत्रों की ग्रंथियाँ लगाई जाएगी, जो काशी के समृद्ध ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत का प्रतीक हैं। इंटीग्रेटेड टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर और सारनाथ के प्रतीक देखने को मिलेंगे, जो इसे अन्य विकसित देशों के एयरपोर्ट से अलग होगा। एयरपोर्ट  हाईटेक होगा साथ ही भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करेगा।

अंडरग्राउंड टैक्सी ट्रैक की होगी सुविधा
यह प्रोजेक्ट साल 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। बनारस के सांसद चुने जाने के बाद 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना की शुरुआत की थी, जो अब केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद कार्यान्वित हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही इस योजना के लिए 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। एएआई की योजना में नया टर्मिनल भवन बनाने के साथ-साथ रनवे को 4075X45 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा और नए एप्रेन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक साथ 20 विमान पार्क किए जा सकेंगे। इसी के साथ समानांतर अंडरग्राउंड टैक्सी ट्रैक भी बनाया जाएगा।

एयरपोर्ट पर 1 करोड़ यात्री प्रबंधन की सुविधा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट पर पिछले वर्ष लगभग 40 लाख यात्री आए थे। इस विस्तार के बाद एयरपोर्ट की यात्री प्रबंधन क्षमता 3.9 एमपीपीए से बढ़ाकर 9.9 एमपीपीए हो जाएगी। नई टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 6 एमपीपीए होगी और इसमें 5000 पीक ऑवर (पीएचपी) यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है।

टनल बनाने को मिली मंजुरी
वाराणसी-सुल्तानपुर (एनएच-56) हाईवे पर वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार से तीन किलोमीटर लंबा टनल बनाया जाएगा। मतलब ऊपर से विमान उतरेंगे और नीचे से वाहनों की आवाजाही होगी।   टनल बनाने को लेकर भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

जमीनों का होगा अधिग्रहण
बता दें एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना के लिए कई गांवों की जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा। योजना के लिए 300 एकड़ जमीन लिए जाने से एयरपोर्ट के आसपास के सगुनहा, घमहापुर, कर्मी, बैकंठपुर, मंगारी, पुरारघुनाथपुर और बसनी गांव का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन इन गांवों के 857 किसानों की जमीन की रजिस्ट्री कराने में जुटा है।

Also Read

गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

6 Jan 2025 09:00 PM

गाजीपुर Ghazipur News : गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञ पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा... और पढ़ें