काशी के 14 देवालयों से साईं प्रतिमा हटाने का दावा करने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा बुधवार की सुबह जेल से रिहा कर दिए गए। जिसके बाद समर्थकों में काफी खुशी देखी गई, माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
Varanasi News : साईं मूर्ति हटाने वाले अजय शर्मा जेल से रिहा, 100 मंदिरों की बनाई थी लिस्ट...
Oct 09, 2024 12:03
Oct 09, 2024 12:03
ये था पूरा मामला
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा काशी के बड़ा गणेश मंदिर से साईं मूर्ति को हटाने से साई भक्तों में नाराजगी थी। अजय शर्मा ने दावा किया था कि वो 14 मंदिरों से मूर्ति हटा चुके हैं, जबकि 100 मंदिरों का लिस्ट बनाया है। उसके बाद चौक क्षेत्र के महंत ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 3 अक्टूबर की रात उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में उनकी अंतरिम अग्रिम जमानत की अर्जी प्रभारी जिला जज ने सोमवार को सुनी थी और अगली तारीख 18 अक्टूबर तय की थी। वहीं, पुलिस की रिमांड अर्जी पर मंगलवार को स्पेशल CJM कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
पुलिस ने मांगी थी रिमांड
मंगलवार को स्पेशल सीजेएम की अदालत में अजय शर्मा पेश हुए थे। इस दौरान अजय शर्मा के वकील विवेक शंकर तिवारी की कोर्ट में तीखी बहस हुई थी। उन्होंने बताया कि रिमांड मामले में मंगलवार को ACJM सेकेंड साकेत मिश्रा (प्रभारी स्पेशल CJM) ने सुनवाई की। इसमें हमारे तरफ से आपत्ति जताई गई, चूंकि 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है। लेकिन पुलिस को यह पावर नहीं है कि वह रिमांड बनवा ले, जब तक वह 333 बीएनएस में नोटिस तामिला न करवा ले। पुलिस ने अभी इनको नोटिस नहीं दिया था और सीधे रिमांड बनवाने चली आई थी। हमने इस पर बहस की और कोर्ट को इस बारे में अवगत कराया।
25-25 हजार की दो जमानत पर मिली रिहाई
अजय शर्मा के अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि हमने कल ही कोर्ट में अजय शर्मा की जमानत अर्जी डाली थी। जिस पर चौक थाने पर दर्ज क्राइम संख्या 100/24 में कोर्ट ने 25-25 हजार की दो जमानत पर अजय शर्मा को रिहा करने का आदेश दिया था। इसी मामले में पुलिस ने रिमांड मांगी थी। शाम में ही कोर्ट से जेल को रिहाई का ऑर्डर भेज दिया गया था। सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज सुबह अजय शर्मा को रिहा कर दिया गया।
Also Read
21 Dec 2024 05:20 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने शनिवार को जिले में विरोध प्रदर्शन किया। और पढ़ें