Army Agniveer Bharti 2024 : वाराणसी जोन के अभ्यर्थी इस दिन से करें आवेदन, जानिए चयन प्रक्रिया

वाराणसी जोन के अभ्यर्थी इस दिन से करें आवेदन, जानिए चयन प्रक्रिया
UPT | Army Agniveer Recruitment

Feb 12, 2024 17:13

भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के युवा अग्निवीरों को सुनहरा मौका मिला है। सेना में भर्ती के लिए युवा 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक कर...

Feb 12, 2024 17:13

Army Agniveer Recruitment Rally 2024 : भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के युवा अग्निवीरों को सुनहरा मौका मिला है। सेना में भर्ती के लिए युवा 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक कर सकते हैं। रीजन के मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं के लिए आवेदन की तारीख जारी की गई है। आपको बता दें कि वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि 17 साल 6 माह से लेकर 21 साल के युवक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही बताया कि आठवीं से 10वीं पास युवक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कीपर टेक्निकल सहित अन्य जगहों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार https://www.joinIndianarmy.nic.in/BravoApplicantEligibility.html लिंक के माध्यम से मानदंडों को जांच लें।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखे
आपको बता दें कि इसके आगे जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए https://www.joinIndianarmy.nic.in पर अभ्यर्थी जानकारी ले सकते  हैं। इसके आगे बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए पहले सीईई मेरिट सूची में उत्तीर्ण होकर स्थान सुरक्षित करना होगा। इसके लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल होना होगा।

जानिए कैसी होगी चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 में कई स्तरों पर किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की एक मेरिट बनेगी जिसके आधार पर उन्हें शारीरिक माप तौल और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल के दौरान ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल करने के बाद ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Also Read

बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई

22 Nov 2024 08:21 PM

वाराणसी वाराणसी से खौफनाक वारदात : बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई

वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। और पढ़ें