बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल के बाद काशी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वाराणसी में मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है...
बहराइच हिंसा के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट : मूर्ति विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
Oct 14, 2024 15:18
Oct 14, 2024 15:18
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा विसर्जन
गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का मार्ग मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, इसकी वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण है। प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन एसीपी, पांच थानाध्यक्ष, 250 पुलिस कर्मी और पीएसी के जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा मौके पर विशेष निगरानी के लिए अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा के नेतृत्व में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी नीतू भी मौजूद रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय समुदाय से भी अपील की है कि वे इस अवसर पर शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार का उपद्रव न करें।
लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुई घटना के बाद वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के सभी जोन के डीसीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसजर्न वाले मार्ग पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है। इसके साथ ही हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए फोर्स की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 11:22 PM
रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग... और पढ़ें