रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग...
Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में लावारिस मिला प्रतिबंधित कछुआ, तंत्र मंत्र एवं नशीली दवा बनाने के लिए होता है प्रयोग
Dec 22, 2024 01:26
Dec 22, 2024 01:26
दो बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला कछुआ
वाराणसी कैंट थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में कैंट स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेट फार्म नं0 4 पर दून एक्सप्रेस ट्रेन नं0-13010 जो पश्चिम बंगाल जा रही थी। जिसमें ट्रेन की चेकिंग किया गया। ट्रेन के जनरल कोच में दो बैग (पिड्डू व झोला) लावारिस हालत में पड़ा मिला। जिसके बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई कि किसका बैग है तो कोई जानकारी नहीं मिली।
बैगों को चेक किया गया, तो पिड्डू बैग के अंदर जूट की बोरी में 20 जिन्दा कछुए व झोला के अंदर जूट की बोरी में 15 कछुए यानी कुल 35 जिन्दा कछुए मिले। जिसकी कीमत वन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 8 लाख रुपये (आठ लाख रु0) बताया गया।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत
प्रजाति साफ्ट सेल टरटल कछुआ है
कछुआ की बरामदगी की जानकारी जीआरपी प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारीगण को देते हुए, प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी वन प्रभाग वाराणसी को सूचित किया गया। सूचना पर डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम मोबाइल व उनकी टीम पहुंची जो 35 (पैंतीस) जिंदा कछुओं जो प्रजाति साफ्ट सेल टरटल कछुआ है, जिसको वन जीव संरक्षण अधिनियम के अनुसूची के तहत सुपूर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही वनाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
Also Read
22 Dec 2024 11:56 AM
भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में रविवार भोर करीब चार बजे बदमाशों ने ज्वैलरी कारोबारी के कर्मचारी और उनके बेटे को गोली मार दी। स्कूटी से घर लौटते समय, बदमाशों ने उन्हें घेरकर 130 ग्राम सोने की लूट की। और पढ़ें