Varanasi News : अमेरिका में राहुल के बयान का काशी में विरोध, माफी मांगने के लगे नारे...

अमेरिका में राहुल के बयान का काशी में विरोध, माफी मांगने के लगे नारे...
UPT | राहुल गांधी का पुतला लेकर विरोध करते बीजेपी कार्यकर्ता।

Sep 19, 2024 17:08

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, वाराणसी में बीजेपी

Sep 19, 2024 17:08

Varanasi News : कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है। 

पुलिस ने छीना पु​तला 
वाराणसी कचहरी स्थित जेपी मेहता कॉलेज के बाहर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के बाहर सभी लोग जमा हुए, फिर जुलूस निकाला। यह जुलूस जेपी मेहता कॉलेज से लेकर जिला मुख्यालय तक निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, राहुल गांधी माफ़ी मांगों के जमकर नारे लगाए। सभी के हाथों में बीजेपी का झंडा था। जिला मुख्यालय पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के पुतले के साथ दुर्व्यवहार किया। उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने मोर्चा संभाला और राहुल गांधी का पुतला लेकर चली गयी।

बौखला गये हैं राहुल गांधी 
इस मौके पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आज जो आक्रोश है, वह राहुल गांधी के विरोध में हैं। जो देश आज उच्च स्तर पर काम कर रहा है, उसकी निंदा वह विदेश में जाकर कर रहे हैं। हमारे देश की गरिमा को वह बिगाड़ रहे हैं। जिस प्रकार से उन्होंने सिख समुदाय को लेकर बयान दिया है, यह साफ़ तौर पर बता रहा है कि वह बौखला गये हैं। 

Also Read

मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

19 Sep 2024 07:31 PM

गाजीपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू : मंत्री ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देकर शपथ दिलाई, गांधी जयंती तक चलेगा कार्यक्रम

गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान की शुरुआत रेवतीपुर रामलीला मैदान में हुई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। और पढ़ें