सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान 'मठाधीश माफिया' को लेकर राजनीति गर्मा गई है। जिसको लेकर आज वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अखिलेश यादव का पुतला फूंका...
Varanasi News : अखिलेश यादव के 'मठाधीश माफिया' बयान से भड़के बीजेपी कार्यकर्ता, फूंका पुतला
Sep 14, 2024 16:37
Sep 14, 2024 16:37
पुतले के साथ मार्च निकाला
वाराणसी के सिगरा के गुलाब बाग स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान को लेकर आक्रोशित नजर आए। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतले के साथ गुलाब बाग से लेकर सिगरा थाने के समीप तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अखिलेश यादव सनातन धर्म के खिलाफ जो बयान दिए हैं, उसके विरोध में मार्च निकालकर उनका पुतला फूंका गया है।
माफिया को पोषित करते हैं अखिलेश
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने बताया कि अखिलेश यादव हिन्दू, साधु संतों को अपमानित करने का काम करते हैं। माफिया को पोषित करने का काम करते हैं। उन्होंने साधु संतों के खिलाफ जो बयान दिया है, उसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश अखिलेश यादव का पुतला फूंकने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को साधु संतों से माफी मांगनी चाहिए।
Also Read
14 Jan 2025 06:26 PM
गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें