वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित नदेसर टीवी टॉवर के पीछे गैराज में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक ने कुएं में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह काम करने वाले कारीगरों को तब हुई, जब वे कुएं से पानी निकालने...
Varanasi News : कार मैकेनिक का शव कुएं में लटका मिला, जानें क्या है मौत के पीछे की वजह...
Dec 31, 2024 14:00
Dec 31, 2024 14:00
क्या है पूरा मामला
वाराणसी के नदेसर टीवी टॉवर के पीछे चार पहिया वाहन के गैरेज में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन नजरुल हसन (55) का शव कुएं में रस्सी के फंदे से लटका मिला। नजरुल हसन पिछले 20 सालों से गैराज में काम करता था। अविवाहित नजरुल वरुणा पुल के पास रहता था।
20 वर्षों से काम कर रहा था
गैराज के मालिक बबलू मिस्त्री ने बताया कि 50 सालों से अधिक पुराना फोर व्हीलर गाड़ी का गैराज है। जहां पर नजरुल हसन 20 सालों से कम कर रहा था। उसके मुंह में कैंसर की शिकायत थी, जिससे वह काफी परेशान था। मंगलवार की सुबह उसका शव कुएं में लटका मिला। इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read
12 Jan 2025 06:33 PM
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें