Chandauli News : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नष्ट कराया 25 कुंतल नकली खोवा, मिलावटी जानकर उड़ जाएंगे होश

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नष्ट कराया 25 कुंतल नकली खोवा, मिलावटी जानकर उड़ जाएंगे होश
UPT | पकड़ा गया नकली खोवा।

Jan 16, 2025 21:01

दीनदयालनगर स्थित मिठाई की दुकानों पर मिलावाटी खोवे कर सप्लाई की सूचना पर बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई...

Jan 16, 2025 21:01

Chandauli News : दीनदयालनगर स्थित मिठाई की दुकानों पर मिलावाटी खोवे कर सप्लाई की सूचना पर बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने नगर स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड में छापेमारी कर तीन गाड़ियों में भरे लगभग 25 कुंतल पाउडर से बना खोवा बरामद किया।



आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
इस दौरान खोवा लेकर आये सभी लोग मौके से फरार हो गये। बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने खोवा को रेलवे स्टेशन के समीप बने तालाब डलवा दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी या नकली खाद्य विभाग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने नष्ट किये गये खोवे की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी। नगर में जीटी रोड किनारे खोवा की मंडी है। यहां 32 से 35 खोवे की आढ़त है। मंडी से हर रोज बनारस और आसपास के जिलोें के अलावा बैजनाथ धाम तक खोवा जाता है। हर रोज लगभग सौ कुंतल खपत होती है। बाजार में अत्यधिक खोवे की खपत होने कारण मिलावट खोर पाउडर से खोवा बनाकर बाजार में खपाने लगे हैं। बाजार में धड़ल्ले से मिलावटी खोवे की बिक्री होने की सूचना पर बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। यहां एक ऑटो और दो मालवाहक में खोवा बरामद किया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास

रेलवे स्टेशन के पास तालाब में कराया नष्ट
इस दौरान खोवा लेकर आये लोग वहां से फरार हो गये। टीम ने काफी देर तक खोवा लेकर आने वालों का इंतजार किया। वहां कोई भी नहीं आया। बाद में टीम ने लगभग 25 कुंतल खोवे को रेलवे स्टेशन के पास तालाब में नष्ट करा दिया। इस संबंध में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि पाउडर से बने लगभग 25 कुतंल खोवा को पानी में डलवा दिया गया है। खाद्य विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
 

Also Read

मुख्यमंत्री ने शेल्टर होम का  किया निरीक्षण, काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

17 Jan 2025 12:07 AM

वाराणसी Varanasi News : मुख्यमंत्री ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण, काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम कैंट स्टेशन एवं टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही... और पढ़ें