राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा रविवार को जनपद के चार इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें कुल 2244 परीक्षार्थियों...
Chandauli News : चार परीक्षा केंद्रों पर 2005 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 239 परीक्षार्थियों ने छोड़ा एग्जाम
Nov 10, 2024 18:01
Nov 10, 2024 18:01
239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाई
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता पर आधारित परीक्षा 2025 में कुल 2244 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2005 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभा किया। परीक्षा सुबह 10 बजे से1 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जनपद में कुल चार केंद्र बनाए गए थे। जिसमें मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज और नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय और नेशनल इंटर कॉलेज सैयद राजा शामिल थे। जहां पर सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई। वही 239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई
300 परीक्षार्थियों का किया जाएगा चयन
नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय के प्रभारी दालसिंगार सिंह यादव ने कहा कि यह परीक्षा आठ पास विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा में 300 परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा। जिन्हें हाई स्कूल से इंटर तक 1000 रुपये प्रति माह उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी, ताकि वे आगे की शिक्षा ग्रहण कर सके।
ये भी पढ़ें : सहारनपुर डबल मर्डर का हो गया खुलासा : क्लीनर को मारने आए थे हत्यारे, गवाह मिटाने के लिए ट्रक चालक को मारी गो
Also Read
14 Nov 2024 10:31 AM
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135 ए, 56-731 बी, और मडियाहूं बाईपास के निर्माण कार्य से संबंधित है। चार तहसीलों - बदलापुर, मडियाहूं, मछलीशहर, और सदर में कुल 14 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी। और पढ़ें