जनरल कोच में तो यात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिली, वहीं स्लीपर और एसी कोच में यात्री अत्यधिक भीड़ के कारण एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए दिखे...
आ अब लौट चलें : छठ पूजा के बाद महानगरों की ओर श्रमिकों की वापसी, ट्रेनों में उमड़ी भीड़
Nov 09, 2024 20:39
Nov 09, 2024 20:39
- अप ट्रेनों में यात्रियों का हुजूम
- भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
- जनरल कोच खचाखच भरे
स्पेशल ट्रेनों के बावजूद यात्रियों की भारी भीड़
चार दिवसीय डाला छठ उत्सव में शामिल होने के लिए बिहार और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग महानगरों और जिले में पहुंचे थे। अब व्रत समाप्त होने के बाद शनिवार से इन यात्रियों का लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन फिर भी भीड़ इतनी अधिक थी कि उसे नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो गया। इसके अलावा, पीडीडीयू जंक्शन पर स्टेशन प्रशासन ने अचानक भीड़ की स्थिति से बचने के लिए पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निर्माण किया था।
भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के जवानों के अलावा, स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई थी। पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ स्काउट गाइड्स और रेलवे अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की गई थी, ताकि यात्री सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा कर सकें। बावजूद इसके, यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई बार नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा था।
अप ट्रेनों में यात्रियों का हुजूम
शनिवार को अप की ट्रेनों- श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, ब्रह्मपुत्र मेल, पटना कोटा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस आदि में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने दिनभर इस भारी भीड़ को संभालने में पूरी ताकत झोंकी।
ये भी पढ़ें- Shravasti News : भाजपा नेता और भाई पर कार्रवाई की तैयारी, पार्किंग विवाद में पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़
Also Read
13 Nov 2024 11:41 PM
वाराणसी में सोशल मीडिया पर नर्स- डॉक्टरों की तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो फिल्मी गाने 'कचरा मोहब्बत वाला... और पढ़ें