Chandauli News : नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कल होगा उपचुनाव, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कल होगा उपचुनाव, पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
UPT | मतदान केंद्र पर रवाना होती पोलिंग पार्टी

Dec 17, 2024 01:27

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव आगामी मंगलवार को होगा। इस चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है...

Dec 17, 2024 01:27

Chandauli News : चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव आगामी मंगलवार को होगा। इस चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है। पोलिंग पार्टियां पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर से शुरू हुईं, जहां उन्हें चुनाव सामग्री और बैलेट बॉक्स उपलब्ध कराए गए। इस उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 22 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें से 18 को सैयदराजा में मतदान केंद्रों पर भेजा गया, जबकि 4 पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट में रिजर्व रखा गया है।

18 मतदान केंद्र बनाए गए
बता दें कि 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस उपचुनाव में कुल 16,068 मतदाता पंजीकृत हैं और इसके लिए 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक जोनल और दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान सुचारू रूप से हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।



सुरक्षा के बीच रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
इससे पहले, सोमवार को मतदान पार्टियों को उनके संबंधित स्थानों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान चुनाव सामग्री जैसे बैलेट बॉक्स, मतदाता सूची, और अन्य आवश्यक सामग्रियां राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा पोलिंग पार्टियों को वितरित की गईं। सभी पोलिंग पार्टियों को पुलिस सुरक्षा के बीच बसों द्वारा सैयदराजा के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया।

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी
इसे लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी बिराग पांडेय ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया को सुरक्षा और नियमों के तहत संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को समय पर रवाना किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा और सभी चुनावी प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Aligarh News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौकश गिरफ्तार, अवैध असलाह और गौमांस बरामद

Also Read

दोस्त के साथ लूटे थे 41 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

18 Dec 2024 01:58 PM

वाराणसी जुआ केस में इंस्पेक्टर पर विभागीय जांच में आरोप सही मिले : दोस्त के साथ लूटे थे 41 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट से 41 लाख रुपये की लूट के मामले में निलंबित इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता को ... और पढ़ें