केंद्रीय खेल और युवा मामले सहित सूचना प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अबकी बार 400 के पार के नारे को सफल बनाना है।
चंदौली में अनुराग ठाकुर बोले : यूपी से पलायन कर गया है गांधी परिवार
Mar 07, 2024 20:16
Mar 07, 2024 20:16
पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा देने आया हूं, धारा 370 हटाकर देश की जनता और मतदाताओं से अपील करेंगे कि हर मतदान केंद्रों पर 370 मतों की लीड दे।10 वर्षों में सरकार ने पाई पाई बचाई है और गरीबों की मदद में लगाया है। भाजपा की उपलब्धि विकास के आंकड़े बताते हैं कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुझे लगता है की गांधी परिवार यूपी से पलायन कर गया है। राहुल गांधी वायनाड में यूपी के लिए जो बोले हैं, उसको यूपी की जनता नहीं भूली है।जब वे आए तो 40 लोग आसपास नहीं थे। वायनाड में भी कम्युनिस्टों ने रंग दिखा दिया है,तो यूपी की जनता जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है।
वहीं INDIA एलाइंस पर हमला करते हुए कहा की यह घमंडिया गठबंधन है। घमंड और अहंकार से भरा हुआ है, गठबंधन में शामिल दल एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है. क्योंकि ना इनके पास नेता है ना नीति है और नियत में तो हमेशा खोट रहा है। तो अखिलेश राहुल की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम सिंह कहते थे कि यूपी के दो लौंडे आए हैं. लेकिन यूपी की जनता ने इनको 2017, 2019 और 2022 में परिणाम दिखा दिया है।
अखिलेश यादव के बयान कि यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन है, जिसमें दूसरी तरफ असुर है, खुद को देवता बताने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही देवी देवता है। यह लोग अहंकार लेकर जाते हैं. तभी जनता इनको जवाब देती है और मोदी की जीत सुनिश्चित होती है।
कश्मीर में प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्होंने कहा कि धारा 370 जब नासूर बन गया था। जिसने 45 हजार लोगों की जान ले ली। तब इन लोगो ने जम्मू कश्मीर को लूट कर खोखला कर दिया।अब जम्मू कश्मीर में उद्योग बढ़ रहा है, पर्यटन बढ़ रहा है, वहां पर विकास हो रहा है,खुशहाली है, शांति है, पत्थर बाजी बंद हो चुकी है। आतंकवाद से निजात मिली है।
तेजस्वी यादव के ट्वीट पीएम मोदी काम नहीं कवर बदलते हैं, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी कुछ किया ना हो सिर्फ चारा खाया हो। नौकरी के नाम पर जमीन हड़पी हो, जाति के नाम पर वोट लिया है, और अपने जाति के लोगों का ही मदद ना कि हो. उनको तो यही लगेगा कि किसी ने कुछ नहीं किया।
Also Read
30 Oct 2024 07:04 PM
नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, माय भारत, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित ‘ये दिवाली.... और पढ़ें