शासन द्वारा वाहन चलाते समय दुर्घटना होने पर चालकों के भागने पर 10 वर्ष की सज़ा और 5 लाख जुर्माना लगाए जाने का फरमान जारी किया गया है जिसका विरोध करने टैंकर चालक सड़कों पर उतर आए हैं।
Chandauli : दुर्घटना होने पर जेल और जुर्माना, नाराज़ टैंकर चालकों ने किया प्रदर्शन
Dec 30, 2023 14:19
Dec 30, 2023 14:19
- दुर्घटना होने पर जेल और जुर्माना
- नए कानून बनाए जाने के खिलाफ चालक कर रहे विरोध प्रदर्शन
जानें पूरा मामला
दुर्घटना होने पर चालकों के भागने पर 10 वर्ष की सज़ा और 5 लाख जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ चंदौली में टैंकर चालकों ने तीनों पेट्रोलियम डिपो का कामकाज ठप कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने चेताया की जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगीं हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे।
नए कानून बनाए जाने के खिलाफ चालक कर रहे विरोध प्रदर्शन
ऑल इंडिया मोटर्स एसोसिएशन व यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर चालकों के लिए नए क़ानून बनाए जाने के खिलाफ जगह-जगह चालक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके तहत शनिवार (30 दिसंबर) को टैंकर यूनियन संघ के अध्यक्ष इस्तेखार अहमद के नेतृत्व में इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर चालकों ने कामकाज ठप कर नए कानून को वापस लेने की मांग पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाएगी हम लोग कम पर वापस नहीं लौटेंगे। हम लोग गरीबी में किसी प्रकार ड्राइविंग का काम कर परिवार को पालने का काम कर रहे हैं। अगर संयोगवश कोई दुर्घटना होती है तो हमारे जेल जाने के बाद हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से श्याम राज, विनोद पाल, प्रमोद सिंह, श्रवण गिरी, आशीष सिंह, दीपक यादव, सुजीत चौहान, मिर्जाद सिंह, मनोज पासवान, मोहम्मद दिलशाद खान,नसीम खान सहित दर्जनों चालक शामिल रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:21 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। और पढ़ें