हावड़ा से कालका जा रही अप नेताजी एक्सप्रेस के एक एसी कोच के पहिये के पास की स्प्रिंग मंगलवार सुबह टूट गई। यह घटना पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन के रूटीन निरीक्षण के दौरान सामने आई। इस कारण ट्रेन तीन घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही...
चंदौली में बड़ा हादसा टला : टूटे स्प्रिंग के सहारे दौड़ी नेताजी एक्सप्रेस, मचा हड़कंप,पीडीडीयू जंक्शन पर बदला गया कोच
Dec 31, 2024 15:34
Dec 31, 2024 15:34
पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर हुआ निरीक्षण
हावड़ा से कालका जा रही अप नेताजी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह आठ बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची। ट्रेन के रूटीन निरीक्षण के दौरान एसी कोच बी 4 के यात्रियों ने बताया कि उन्हें चलते समय झटके महसूस हो रहे हैं। कोच के नीचे पहिए के पास जांच की गई तो स्प्रिंग टूटी मिली। टूटी स्प्रिंग के सहारे ट्रेन यहां तक पहुंची थी। कैरिज विभाग ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कोच की स्प्रिंग टूटी होने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया।
यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया
स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, डीएमई विनय कुमार, एचआई अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार के साथ आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गई। सूचना मिलने पर एडीआरएम व वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। बाद में बी 4 कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया और इस कोच को काटकर अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन सुबह 11 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं, तीन घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने पर यात्रियों में गुस्सा दिखा।
Also Read
3 Jan 2025 12:07 PM
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली के विकास की उपेक्षा से नाराज लाल बहादुर शास्त्री जन्मभूमि सेवा न्यास के सदस्यों ने जन्मस्थली पर दस दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। और पढ़ें