Chandauli News : नीमा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम

नीमा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम
UPT | कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि

Apr 14, 2024 20:23

नगर के एक होटल में रविवार को नीमा का 77 वां स्थापना दिवस आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाया …

Apr 14, 2024 20:23

Chandauli News : नगर के एक होटल में रविवार को नीमा का 77 वां स्थापना दिवस आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनंद विद्यार्थी ( पूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी गाजीपुर) ने  कहा कि नीमा की स्थापना 13अप्रैल 1948 को हुआ था। जिसकी 1300 से अधिक शाखाएं अपने चिकित्सकों के हितार्थ कार्यरत हैं। इस विशाल संगठन के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों की सेवा करने के लिए संकल्प लें। विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार उत्कर्ष बैंक शाखा प्रबंधक मुगलसराय ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।बैंक के माध्यम से गरीब,मरीजों के लिए जो संभव मदद होगी नीमा  संगठन के माध्यम से सहयोग करने का काम करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीमा चंदौली के अध्यक्ष डॉ एसके यादव ने कहा कि संगठन का विस्तार करते हुए हम लोगों ने एक मुकाम हासिल करने का काम किया है। कहा कि संगठन नीमा भवन के लिए जमीन रजिस्ट्री हो गया है। अब जल्द ही नीमा चंदौली कार्यालय अपने भवन में होगा। नीमा स्थापना दिवस के अवसर हम सभी को एकजुट होकर सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है ।साथ ही जागरुकता के लिए सेमिनार आयोजित करना, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करना ,मलिन बस्तियों में शिक्षण  कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक करने का काम किया जाएगा।। इस अवसर पर डॉ एस सी श्रीवास्तव, डा  स्वामी नाथ यादव,डा वलराम गुप्ता ,डॉ के के सिंह, डा मृत्युंजय प्रसाद ,डा पी एन तिवारी ,डा संजय त्रिपाठी ,डा एस एन तिवारी, डा सुरेन्द्र सिंह, डा  लक्ष्मी शंकर यादव ,डा मुस्तकीम ,डा ए के शाह, डा इमरान,डा अनिल पांडेय, डा अनिल शर्मा ,डॉ एस के शर्मा ,डॉ कमला सिंह ,डा दीपू सोनी, डा सतीश चौहान, डा डी एल चौहान, डा सुधीर यादव,डा लवकुश आदि शामिल रहे।संचालन संगठन के सचिव डॉ आर के शर्मा ने किया।

Also Read

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल, कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी 

25 Oct 2024 12:56 PM

चंदौली Chandauli News : त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल, कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी 

दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिनकी परिचालन अवधि में वृद्धि भी की जा रही है। इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के... और पढ़ें