मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत स्थित एक निजी अस्पताल में एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ।
Chandauli News : प्रसूता की संदिग्ध मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
Nov 16, 2024 16:14
Nov 16, 2024 16:14
यह है पूरी घटना
चुनार के बालूघाट की निवासी अनिशा निषाद अपने पति दीपक निषाद के साथ मुगलसराय के सुजाबाद गांव में रहती थी। शुक्रवार को अनिशा को पेट में दर्द होने की शिकायत हुई, जिसके बाद उसके पति दीपक ने उसे करवत स्थित एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा। अस्पताल के डॉक्टर ने मौके पर बताया कि गर्भावस्था का समय पूरा हो गया है और ऑपरेशन करना पड़ेगा, जिसकी लागत ₹25,000 होगी। दीपक ने डॉक्टर से थोड़ी देर रुकने का आग्रह किया ताकि वह खुद भी अस्पताल पहुंच सके।
ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत
दीपक के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक बच्ची का जन्म करा दिया। जब दीपक अस्पताल पहुंचा, तो उसे नवजात बच्ची सौंप दी गई और नेग के तौर पर ₹400 की मांग की गई। शनिवार देर रात 2 बजे अचानक अनिशा की तबियत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मृतका के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से सवाल-जवाब करने लगे। आरोप है कि जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो अस्पताल के कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया।
अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी हुए फरार
परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर फरार हो गए। परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का बयान
मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला डॉक्टर की लापरवाही का प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित अस्पताल और डॉक्टर की जांच के लिए सीएमओ को सूचना दी गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
16 Nov 2024 08:44 PM
साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी नौकरी देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें