घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार दोपहर से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा आदेश भी जारी किए गए है कि डायवर्जन देख कर ही घर से निकले...
New year 2024 : वाराणसी में जश्न मनाने की कर रहें हैं तैयारी, देख लें ट्रैफिक की गाइडलाइंस सारी
Dec 31, 2023 12:18
Dec 31, 2023 12:18
कहां कहां होगा रूट डायवर्जन
एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि हजारों की संख्या में बाहर से गाड़िया आती है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सोनारपुरा से गोदौलिया तक कोई भी तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। गुरुबाग से लक्सा की ओर कोई भी चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। गिरजाघर से गोदौलिया कोई तीन पहिया, चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। मैदागिन से गोदौलिया की ओर चार पहिया, ई रिक्सा नहीं जाएगा।
यहां वाहनों की पार्किंग होगी
कीनाराम से लेकर रवींद्रपूरी के बीच वाहनों की पार्किंग होगी। टाउनहॉल, क्वींस कॉलेज, बेनियाबाग, मछोदरी पार्क, सामने घाट, एंग्लो बंगाली स्कूल पास, मजदा सिनेमा, सर्व सेवा संघ मैदान में गाड़िया खड़ी होंगी। अस्सी से रविदास घाट की ओर, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट की ओर, लक्सा तिराहे से कोई भी वाहन आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
Also Read
24 Nov 2024 07:27 PM
गाजीपुर के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर महाराष्ट्र और यूपी के उपचुनावों में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई दी। इस मुलाकात से यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। और पढ़ें