मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देव दीपावली के पावन अवसर पर 'नमो घाट' का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले गंगा जल को स्नान के लिए भी असुरक्षित माना जाता था...
देव दीपावली पर 'नमो घाट' का भव्य उद्घाटन : सीएम योगी ने गंगा जल को बताया आचमन के योग्य, पीएम के योगदान से काशी का विकास
Nov 15, 2024 18:44
Nov 15, 2024 18:44
काशी को मिला विकास और विरासत का संगम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 'नमो घाट' अब देश का सबसे लंबा और खूबसूरत घाट बन गया है। उन्होंने इसे केवल एक घाट नहीं, बल्कि एक अद्वितीय स्थल बताया जो काशी के बदलते स्वरूप का प्रतीक है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नमामी गंगे परियोजना के तहत किए गए सुधारों ने काशी की पहचान को बदल दिया है। काशी अब अपने साफ और सुंदर घाटों, विश्वनाथ धाम के नये कलेवर, चौड़ी फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों, उत्कृष्ट ट्रेन कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं के लिए जानी जाती है।
काशी की जनता ने 'नमो घाट' का नामकरण 'नरेन्द्र मोदी घाट' रखा
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि काशी की जनता ने 'नमो घाट' को 'नरेन्द्र मोदी घाट' कहकर प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से काशी में विकास की बयार बही है, जो पहले कभी नहीं देखी गई थी। यहां के घाट अब स्वच्छ और सुंदर हैं, और इसके कारण काशी को विकास और विरासत के संगम के रूप में एक नई वैश्विक पहचान मिली है।
गंगा का जल बना आचमन योग्य, बदल गई काशी की छवि
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले गंगा जल को स्नान के लिए असुरक्षित माना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही नमामी गंगे परियोजना के तहत गंगा का जल अब आचमन के योग्य हो चुका है। काशीवासियों ने इस बदलाव का साक्षात्कार अपनी आँखों से किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले काशी विश्वनाथ धाम में केवल 50 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकते हैं। विशेष अवसरों पर यह संख्या लाखों में पहुँच जाती है।
उप राष्ट्रपति ने देव दीपावली महोत्सव में की शिरकत
इस अवसर पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में काशी की जनता ने हर-हर महादेव के जयघोष और शंखनाद के साथ 'नमो घाट' का लोकार्पण किया।
विकास के पथ पर बढ़ती काशी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षों में काशी ने विकास की दिशा में एक नई उड़ान भरी है। उन्होंने बताया कि काशी में 700 से अधिक नावें अब सीएनजी से चलती हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आई है। इसके साथ ही, काशी से हल्दिया तक देश का पहला वाटर वे शुरू हुआ है, जो काशी की बदलती छवि को दर्शाता है।
नमो घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी देव दीपावली
देव दीपावली महोत्सव की शुरुआत पांच-पांच दीप जलाकर हुई, जिसमें उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में ओडिशा के कलाकारों ने 'नमो नमो' गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों ने कुचीपुड़ी नृत्य के माध्यम से 'कॉस्मिक शिवा' थीम पर प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
Also Read
15 Nov 2024 10:48 PM
देव दीपावली के पावन पर्व पर काशी के घाटों पर 21 लाख दीपों की जगमगाहट ने आस्था और भक्ति की अनोखी छटा बिखेरी। गंगा के तटों पर देवताओं के स्वागत में दीपों की अविरल श्रृंखला ने शहर को प्रकाशमय कर दिया। और पढ़ें