काशी में सीएम योगी :  प्रधानमंत्री के क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन 

प्रधानमंत्री के क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन 
UPT | वाराणसी पहुंचे सीएम

Apr 03, 2024 18:07

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दौरे पर प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया। काशी में मुख्यमंत्री भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय...

Apr 03, 2024 18:07

Varanasi News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया। काशी में मुख्यमंत्री भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे।

परखेंगे चुनावी तैयारियां
लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैली और जन सभाएं कर रहे हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने वाराणसी दौरे पर पहुंचे। यहां रोहनियां स्थित बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखेंगे। चुनाव प्रबंधन संचालन समिति की मीटिंग में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। पीएम ने दो दिन पहले वाराणसी के कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक की थी। जहां उन्होंने चुनाव में जीत का मंत्र दिया था। सीएम योगी भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग मीटिंग में रणनीति बनाएंगे।
 

Also Read

कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

27 Jul 2024 08:39 AM

वाराणसी काशी विद्यापीठ : कार्यपरिषद ने लिया अहम फैसला, शिक्षकों को मिला शोध निर्देशन का अधिकार

स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को छात्रों के शोध कार्य में सह-निदेशक (को-गाइड) की भूमिका निभाने का अधिकार प्रदान किया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद... और पढ़ें