Varanasi News : कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने RRS और BJP पर लगाया नेगेटिव पॉलिटिक्स करने का आरोप

कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने RRS और BJP पर लगाया नेगेटिव पॉलिटिक्स करने का आरोप
UPT | मीडिया से बात करते हुए

Dec 24, 2024 17:39

बाबा भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पूरे देश में...

Dec 24, 2024 17:39

Varanasi News : बाबा भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पूरे देश में अमित शाह के इस्तीफा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को वाराणसी में कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह को निकालने की मांग की एवं अमित शाह से माफी मांगने की मांग की। उस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं आरआरएस को संविधान विरोधी बताया। 

अमित शाह को देना चाहिए इस्तीफा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के सिगरा स्थित एक होटल में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। इस दौरान राजेश लिलोथिया ने कहा कि अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब का अपमान किया है। उससे उनके चाहने वाले को ठेस पहुंची है। कहा कि उनको इस्तीफा देना चाहिए, संविधान रक्षकों से माफी मांगनी चाहिए।

विकास का काम करती है कांग्रेस पार्टी 
राजेश लिलोथिया ने दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर कांग्रेस की स्थिति पर कहा कि दिल्ली में चहुमुखी विकास हुआ है तो वो शीला दीक्षित की सरकार के समय हुआ है। विकास का काम कांग्रेस पार्टी करती है। दिल्ली में भी किया था। दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में कॉरपोरेशन का बुरा हाल है । दिल्ली की हालत बदहाल किया है। दोबारा से लोग चाहते हैं कि शीला दीक्षित का विकास दिल्ली को मिले। दिल्ली के चुनाव को अकेले ही लड़ने की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए राजेश लिलोथिया ने कहा कि संविधान के मामले में बीजेपी और आरएसएस बिल्कुल अनपढ़ है। उन्होंने आगे कहा कि अनुराग जैसे व्यक्ति को मैं लीडर नहीं मानता हूं। आरएसएस के लोगों को नेगेटिव पॉलिटिक्स करने की ट्रेनिंग दी जाती है। अनुराग ठाकुर जैसे लोग इसी तरह की पॉलिटिक्स करते हैं। वो इसी तर्ज पर काम करते है।

Also Read

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाने पहुंची पुलिस पर किया हमला, दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल

25 Dec 2024 09:58 PM

वाराणसी सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत : गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाने पहुंची पुलिस पर किया हमला, दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। यहां एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें