वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी 28 वर्षीय गोकुल जायसवाल की शनिवार को जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Varanasi News : जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत, परिजनों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
Nov 16, 2024 19:54
Nov 16, 2024 19:54
दरोगा को थप्पड़ मारने का प्रयास
परिजनों का आरोप था कि गोकुल की मौत पुलिस की लापरवाही और मारपीट के कारण हुई। इसी दौरान गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को थप्पड़ मारने का प्रयास किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा और लोग गोकुल की मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी की मांग कर रहे थे।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
गोकुल की मौत के कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों ने गोकुल के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। वे न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से जेल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ सवाल उठने लगे हैं और अब देखना होगा कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है।
Also Read
16 Nov 2024 08:44 PM
साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी नौकरी देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। और पढ़ें