बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में नववर्ष 2025 की शुरुआत श्रद्धालु काशीपुराधिपति के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। सभी बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं कि नया साल उनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति से भरा रहे। भोर से ही बाबा के दर्शन के.../
Varanasi News : नए साल पर विश्वनाथ धाम में उमड़े भक्त, बाबा का आशीर्वाद लेकर की वर्ष की शुरुआत
Jan 01, 2025 13:33
Jan 01, 2025 13:33
भक्तों की डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन
नए साल पर श्रीबाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। बाबा के दर्शन को धाम के बाहर भक्तों की लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। रात तक लाखों भक्तों के बाबा के दर्शन करने का अनुमान है। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। अपर पुलिस आयुक्त डा. एस. चन्नप्पा पुलिस फोर्स के साथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।
स्पर्श दर्शन और वीआईपी प्रोटोकॉल बंद
नए साल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्पर्श दर्शन और वीआईपी प्रोटोकॉल बंद है। अपर पुलिस आयुक्त डा. एस. चन्नप्पा धाम में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन के लिए लंबी भीड़ देखी जा रही है। भक्त काशी कोतवाल से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। काशी के मंदिरों में दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक जारी रहेगा।
सभी वीआईपी सुविधा बंद
काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है। इसको लेकर काशी विश्वनाथ न्याय परिषद द्वारा सावन एवं महाशिवरात्रि का प्रोटोकॉल लागू किया गया है। इस दौरान सभी वीआईपी सुविधा बंद रहेंगे। भीड़ को देखते हुए गर्भ गृह में प्रवेश एवं स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि सभी को सुगम सुरक्षित दर्शन करने का न्यास परिषद का संकल्प है। इसी के तहत कार्य किया जा रहा है।
Also Read
6 Jan 2025 01:25 PM
वाराणसी में स्थित मदनपुरा का शिव मंदिर जो पिछले लगभग 40 वर्षों से बंद था अब फिर से खुलेगा और अब उस मंदिर में शंख, घंटी और आरती सुनाई देगी। अब यहां लोग पूजा पाठ कर सकते हैं... और पढ़ें