डाक विभाग ने 'समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज' एवं 'समृद्ध नारी-समृद्ध समाज' अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग अब हर घर में नारी शक्ति तक पहुंचेगा।
Varanasi News : नवरात्रि पर बेटियों को उपहार, 250 रुपये से खोलें खाता, कराएं कन्या पूजन...
Apr 10, 2024 17:33
Apr 10, 2024 17:33
10 वर्ष तक की बेटियों का खुलेगा खाता
पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र 250 रुपये से 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें 8.2 फीसदी ब्याज दिया जाता है। यह किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए वरदान की तरह है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है।
खाता खुलवाकर कर सकते हैं कन्या पूजन
पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं। यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा। नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है।
ऐसे खुलेगा खाता
वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बालिका के आधार कार्ड की प्रति, उसके माता या पिता के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की प्रति तथा दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है।
Also Read
4 Jan 2025 08:01 PM
गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें