प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काशी में उमड़ने लगी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा स्नान के लिए काशी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है।
प्रयागराज महाकुंभ का असर : काशी में भी एकाएक बढ़ गए श्रद्धालु, घाटों पर भीड़, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लग रही लंबी लाइन
Jan 16, 2025 18:52
Jan 16, 2025 18:52
वाराणसी में लगभग नगर निगम एवं रेलवे की ओर से 15 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था शेल्टर होम में की गई है। इसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। शहर में ट्रैफिक कंट्रोल एवं सुविधा को लेकर चक्रव्यूह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शहर में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका निगरानी कंट्रोल कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही।
महाकुंभ मेले में आने वाले आगंतुकों के स्वास्थ्य को लेकर भी मेडिकल कैंप लगाए गए
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर बने शेल्टर होम में श्रद्धालुओं से बात की गई तो उनका कहना था कि सरकार ने महाकुंभ मेला को लेकर जो तैयारी की है वह बहुत अच्छी है। इसमें आगंतुकों के स्वास्थ्य को लेकर भी मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, साथ ही शौचालय, स्वच्छता एवं टिकट की भी व्यवस्था की गई है। लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना ना हो। हरिद्वार से काशी पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि योगी सरकार द्वारा कुंभ को लेकर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है, इसलिए सरकार एवं प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद। यहां आने के बाद घर जैसा फील हुआ है, किसी प्रकार का अभी तक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने एवं वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने एवं वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके तहत प्रयागराज स्नान कर पलट प्रवाह काशी की तरफ रवाना हो गया है। इसको लेकर कैंट रेलवे निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान को लेकर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से दो MTS एवं एक लोहता से ट्रेन रवाना की गई थी, जिसमें यूटीएस से टिकट काटी गई। वाराणसी से प्रयागराज करीब 10 हजारों यात्रियों ने टिकट लिया, जबकि प्रयागराज से वाराणसी करीब 4 हजार से अधिक यात्रियों का टिकट काटा गया। कैंट स्टेशन पर करीब दो-दो हजार के दो शेल्टर होम बनाएं गए हैं। महाकुंभ को तैयारी पूरी है। आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़े : संतों की सरकार भंग : प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा ऐलान, अखाड़ों में पंचायती व्यवस्था लागू, आगे अब ये होगा...
Also Read
17 Jan 2025 12:07 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम कैंट स्टेशन एवं टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही... और पढ़ें