वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के नखाइन गांव में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी...
Varanasi News : वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार
Dec 11, 2024 00:37
Dec 11, 2024 00:37
यह है पूरा मामला
पुलिस को नखाइन गांव के पास दो बदमाशों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रोहनिया और मंडुवाडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें कनेरी गांव का निवासी बदमाश बेदी पटेल के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसका साथी रोहित मौके का फायदा उठाकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
दो बाइकों, एक तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद
घायल बदमाश बेदी पटेल को पुलिस ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइकों, एक तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बेदी पटेल के खिलाफ पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं।
ये सभी रहे मौजूद
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। मुठभेड़ के दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ला, मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, चौकी प्रभारी मोहनसराय सुफियान खान, मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव और भदवार चौकी प्रभारी राज दर्पण तिवारी भी मौजूद थे।
Also Read
26 Dec 2024 07:17 PM
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें