Varanasi News : परिसर के अंदर सील वजूखाने में मरी मछलियां, कमेटी ने डीएम को लिखा पत्र

परिसर के अंदर सील वजूखाने में मरी मछलियां, कमेटी ने डीएम को लिखा पत्र
UP Times | परिसर के अंदर सील वजुखाने में मरी मछलियां

Dec 28, 2023 19:21

ज्ञानवापी परिसर का ASI द्वारा सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। ASI द्वारा सर्वे की रिपोर्ट भी जिला जज डॉ अजय विश्वेश की अदालत में सबमिट कर दिया गया है। ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा एक नया मामला फिर से चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजुखाने को सील कर दिया गया था। वजुखाने में मछलियों के मरने से बदबू फैल रहा है...

Dec 28, 2023 19:21

Short Highlights
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजुखाने को सील कर दिया गया था
  • मुस्लिम पक्ष ने कहा बदबू से तमाम लोग हो रहे हैं परेशान
  • अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने DM को लिखा पत्र
Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर का ASI द्वारा सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। ASI द्वारा सर्वे की रिपोर्ट भी जिला जज डॉ अजय विश्वेश की अदालत में सबमिट कर दिया गया है। ज्ञानवापी परिसर से जुड़ा एक नया मामला फिर से चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजुखाने को सील कर दिया गया था। वजुखाने में मछलियों के मरने से बदबू फैल रहा है। UP times ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव मोहम्मद यासीन से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि मछलियों के मरने की जानकारी दो दिन पहले मिली थी। कमेटी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दे दिया है।

वजुखाने के पानी को बदलने और साफ सफाई की मांग
मोहम्मद यासीन ने बताया कि मई 2022 में कोर्ट कमिश्नर द्वारा सर्वे किया गया था। इसी के बाद कोर्ट के आदेश पर वजुखाने को सील कर दिया गया था। सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दे दिया गया था। तब से परिसर में कोई जाता - आता नहीं है। मछलियों के चारे को लेकर भी पत्र पहले लिखा गया था। मछलियों का वजन दो - दो किलों हो गया होगा। जो बची है, वो भी न मर जाए।

हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया था
मई 2022 में कोर्ट कमिश्नर द्वारा किए गए सर्वे के दौरान वजुखाने में शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष द्वारा किया गया था। वही मुस्लिम पक्ष ने परिसर में मिले आकृति को फाउंटेन बताया था। जिसके बाद ही कोर्ट ने परिसर को सील करने का आदेश दे दिया था। 18 अगस्त 2021 को राखी सिंह समेत 5 महिलाओं ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। याचिका में मांग की गई कि श्रृंगार गौरी में दर्शन पूजन की अनुमति दी जाय और परिसर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को सुरक्षित किया जाय। यही मामला ASI द्वारा सर्वे तक पहुंच गया। 3 जनवरी को जिला जज के न्यायालय में अगली सुनवाई ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर होनी है।

Also Read

जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

5 Oct 2024 10:19 PM

जौनपुर Jaunpur News : जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

बक्सा थाना क्षेत्र के पुराहेमू गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर उसके पैर में गोली मारी गई। गांव के तीन युवकों पर मारपीट .... और पढ़ें