Ghazipur News : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, जेल प्रशासन को दिए ये निर्देश

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, जेल प्रशासन को दिए ये निर्देश
UPT | जिला जेल।

Mar 19, 2024 22:57

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव पूर्णकालिक,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार ने जिला कारागार एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया।

Mar 19, 2024 22:57

Ghazipur News : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार ने मंगलवार को जिला कारागार एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पूछीं। साथ ही बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। जेल प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में कुल 934 बंदी निरूद्ध है। इसमें 834 पुरुष, 49 महिला, महिला बंदियों के साथ कुल 8 बच्चे निरूद्ध हैं व 51 अल्पवयस्क हैं। 

सचिव ने जेल के बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझने के साथ ही उनके निस्तारण का निर्देश दिया। बीमार बंदियो के संबंध में कारापाल एवं चिकित्सक को उचित निर्देश दिया गया। सचिव ने कारापाल को जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि जेल में निरूद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। कारागार परिसर में साफ-सफाई, मच्छरों के बचाव के लिए छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे। 

राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी को भी दिया निर्देश
इसी क्रम में आवासित किशोर उपस्थिति पंजिका के अनुसार राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर में 35 व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर में 71 उपस्थित पाए गए। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर के मीनू के अनुसार सुबह के भोजन दिया जाता है। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गाजीपुर का निरीक्षण दौरान मुख्य गेट तथा अन्दर गेट सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें