Mukhtar Ansari Death : मुख्तार के जनाजे में अफजाल अंसारी की गाजीपुर के डीएम के साथ हुई तीखी बहस, जानिए कारण

मुख्तार के जनाजे में अफजाल अंसारी की गाजीपुर के डीएम के साथ हुई तीखी बहस, जानिए कारण
UPT |

Mar 30, 2024 15:02

जनाजे में मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर के डीएम के साथ तीखी बहस हो गई। गाजीपुर डीएम ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं...

Mar 30, 2024 15:02

Ghazipur News : माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शनिवार को सुबह करीब 9.30 बजे जनाजा उठा और कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस समय कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार वालों को ही जाने का मौका मिला। लेकिन, मुख्तार अंसारी के जनाजे में काफी भारी भीड़ देखने को मिली। उन लोगों ने जमकर मुख्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कब्रिस्तान के आसपास पुलिस तैनात रही और बारी-बारी से लोग अंदर जाकर मिट्टी देते रहे। जिस दौरान मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस भी देखने को मिली। अफजाल और डीएम के बीच तीखी बहस
जनाजे में मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की गाजीपुर के डीएम के साथ तीखी बहस हो गई। गाजीपुर डीएम ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे। अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी से सकते हैं। डीएम ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी।

कब्रिस्तान के बाहर करीब 30 हजार लोग मौजूद
बता दें कि उस समय करीब 30 हजार लोग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद थे। उन लोगों ने जमकर मुख्तार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कब्रिस्तान के आसपास पुलिस तैनात रही और बारी-बारी से लोग अंदर जाकर मिट्टी देते रहे। मुख्तार अंसारी के जनाजे को उसके परिजन, रिश्तेदारों ने कंधा दिया। गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं।मुख्तार अंसारी के घर से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखी गई। 

Also Read

IMS, BHU को मिली एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

22 Nov 2024 06:47 PM

वाराणसी पूर्वांचल के मरीजों के लिए राहत की खबर : IMS, BHU को मिली एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

आईएमएस बीएचयू को अब एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं... और पढ़ें