वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर : 231 मरीजों की जांच कर फल बांटे, आज के परिवेश में मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार पर दिया गया जोर

आज के परिवेश में मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार पर दिया गया जोर
UPT | मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जांच करते चिकित्सक।

Nov 19, 2024 17:27

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 231 मरीजों की जांच की गई। मानसिक रोग जागरूकता बढ़ाने और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Nov 19, 2024 17:27

Ghazipur News : गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने किया। इस अवसर पर मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों और अन्य व्यक्तियों को फल भी वितरित किए गए। शिविर में कुल 231 मरीजों का परीक्षण किया गया।



मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर
अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में मानसिक रोगियों के साथ संवेदनशीलता और अच्छा व्यवहार करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगों का सही समय पर उपचार और उचित परामर्श से इनका समाधान संभव है। किशोरों और युवाओं में अवसाद (डिप्रेशन) मानसिक बीमारियों का मुख्य कारण बन रहा है। 

शिविर में हुई प्रमुख गतिविधियां

  • मानसिक रोगों की पहचान और उपचार : क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अंकित आनंद ने मंदबुद्धि से पीड़ित बच्चों का परीक्षण किया और काउंसलिंग के माध्यम से उनके उपचार की जानकारी दी।
  • नशे और मानसिक स्वास्थ्य : स्वास्थ्य कार्यकर्ता गौरव कुमार गिरि ने मानसिक रोगों के लक्षण, नशे से उत्पन्न मानसिक समस्याओं और उनके उपचार पर जागरूकता फैलाई।
  • बीपी और शुगर जांच : शिविर में बीपी, शुगर, एचआईवी, और क्षय रोग की जांच की गई। आरबीएस टीम और फार्मासिस्ट ने आवश्यक दवाओं का वितरण किया।

अन्य सेवाएं
महताब आलम ने कान से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण किया। जिला परामर्शदाता रवि शंकर चौरसिया और स्टाफ नर्स सतीश यादव ने फ्लोरोसिस के लक्षण और बचाव के उपाय बताए।

17 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया
शिविर में 231 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 17 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया। उच्च जोखिम के 8 मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

शिविर में डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. नीरज कुमारी, डेजी, सोनम यादव, रंजना, जितेंद्र, नीरा राय, अंकित आनंद, और आशा सिंह सहित अन्य ने सेवाएं दीं। इस शिविर ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और समग्र उपचार की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया। स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास की सराहना की।

ये भी पढ़े : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : लखनऊ से आई टीम ने की 75 मिनट जांच, 5.5 घंटे पूछताछ, 12 नवजातों की मौत

Also Read

नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एटीएस ने पकड़ा, 1.97 लाख बरामद, जानें पूरा मामला

20 Nov 2024 12:00 AM

वाराणसी Varanasi News : नकली नोटों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एटीएस ने पकड़ा, 1.97 लाख बरामद, जानें पूरा मामला

वाराणसी में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने वाराणसी के सारनाथ से मंगलवार को नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते.... और पढ़ें