लोकसभा चुनाव को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टियों के साथ एक बैठक की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी देने के साथ निर्देश भी दिए।
लोकसभा चुनाव : प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली वस्तुओं के रेट चार्ट को करें निर्धारित
Jan 09, 2024 11:56
Jan 09, 2024 11:56
बैठक में दिए गए निर्देश
बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विर्मश कर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली वस्तुओं के रेट चार्ट को निर्धारित एवं अधिसूचित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा./उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, वरिष्ठ कोषधिकारी उमेश उपाध्याय, सपा के जिला सचिव राजेश कुमार यादव, कांग्रेस के रविकांत, बसपा के सुबाष राम, आम आदमी पार्टी के जावेद अहमद, भाजपा के राजन कुमार प्रजापति, बसपा के आदित्य नाथ सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 11:37 AM
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें