चेन स्नेचिंग के आरोपी से मुठभेड़ : तमंचा, दो कारतूस और चोरी की सोने की चेन बरामद, आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पहले से

तमंचा, दो कारतूस और चोरी की सोने की चेन बरामद, आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पहले से
UPT | घायल आरोपी को ले जाती पुलिस।

Nov 15, 2024 18:39

अलावलपुर चट्टी पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे और चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई। उस पर पहले से आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Nov 15, 2024 18:39

Ghazipur News : मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे और चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त अजय सिंह उर्फ भोलू (26) पर पहले से आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष बड़ेसर राजीव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ अलावलपुर चट्टी पर तैनात थे। तेज रफ्तार से आ रही पल्सर बाइक पर बिना हेलमेट और मुंह पर गमछा बांधे सवार को रोकने की कोशिश की गई। बाइक सवार भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया और सूचना कंट्रोल रूम को दी।


यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की 
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद शैलेश कुमार मिश्रा ने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की। आरोपी ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तत्परता से आरोपी को दबोच लिया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा।

तीन स्नेचिंग की घटनाओं में वांछित 
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और उसका साथी बहादुर चौधरी वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में तीन स्नेचिंग की घटनाओं में वांछित हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बड़ेसर और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद सहित पुलिस बल शामिल था। इस कार्रवाई से गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।

ये भी पढ़े  : साड़ी पहन कर मंदिर के पास पूजा के बहाने चोरी करती थीं मुस्लिम महिलाएं, पुलिस ने तीन को पकड़ा 

Also Read

21 लाख दीपों की रोशनी से गूंज उठी शिव की नगरी, सीएम ने दिया 'बंटोगे तो कटोगे' का संदेश

15 Nov 2024 10:48 PM

वाराणसी काशी में देव दीपावली की भव्यता : 21 लाख दीपों की रोशनी से गूंज उठी शिव की नगरी, सीएम ने दिया 'बंटोगे तो कटोगे' का संदेश

देव दीपावली के पावन पर्व पर काशी के घाटों पर 21 लाख दीपों की जगमगाहट ने आस्था और भक्ति की अनोखी छटा बिखेरी। गंगा के तटों पर देवताओं के स्वागत में दीपों की अविरल श्रृंखला ने शहर को प्रकाशमय कर दिया। और पढ़ें