विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता : कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर दिखाई अपनी प्रतिभा

कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर दिखाई अपनी प्रतिभा
UPT | विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

Nov 11, 2024 20:19

साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसी सागर स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Nov 11, 2024 20:19

Ghazipur News : साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसी सागर स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत और गांधी शती स्मारक पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और मनोवैज्ञानिक प्रो. अमरनाथ राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डॉ. रविनंदन वर्मा और सचिव हीरा राम गुप्त ने किया। 

कनिष्ठ वर्ग में मिस्बाह फातिमा प्रथम 
अतिथियों ने संस्था के रचनात्मक कार्यों की सराहना कर कहा कि यदि समाज में ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जाएं तो समाज की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर बारह तक के विद्यार्थियों ने चार विभिन्न वर्गों में भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में 'माता-पिता का जीवन में स्थान' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की मिस्बाह फातिमा ने प्रथम, समता पब्लिक स्कूल के कृष यादव ने द्वितीय और एस.एस. पब्लिक स्कूल की दिव्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्यम वर्ग (कक्षा सात और आठ) में 'जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए खतरा' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल के प्रखर राय ने प्रथम, लूर्दस कान्वेंट कॉलेज की अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय और न्यू होराइजन एकेडमी की धैर्या चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ज्येष्ठ वर्ग में आराध्या तिवारी रही प्रथम
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह और बारह) में 'वर्तमान समय में भारतीय राजनीति का गिरता स्तर' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल की आराध्या तिवारी ने प्रथम, सेन्ट जॉन्स स्कूल की सोनम कुमारी ने द्वितीय और समता पब्लिक स्कूल की आंचल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह और बारह) में 'भारतीय बुनियादी ढांचे पर भ्रष्टाचार का प्रभाव' विषय पर प्रतियोगिता में समता पब्लिक स्कूल की अंशी यादव और अंकिता सिंह ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्कॉलर्स एकेडमी की समीक्षा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मण्डल में डॉ. दीपिका, कोकिला तिवारी, सच्चिदानंद पाण्डेय और प्रवीण तिवारी शामिल थे। परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. शिवकुमार, राजीव मिश्र, शशिकांत राय, आनंद प्रकाश अग्रवाल, संजीव गुप्त, सहजानंद राय, राघवेन्द्र ओझा, और किरण बाला राय आदि उपस्थित थे। अंत में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

ये भी पढ़े : आजम खान के परिवार से मिले अखिलेश यादव : बोले-सपा ने पूरी ताकत से लड़ी लड़ाई, झूठे मामलों को करेंगे खत्म

Also Read

रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

14 Nov 2024 08:30 PM

वाराणसी देव दीपावली के लिए सजकर तैयार काशी : रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

देव दीपावली के मौके पर भगवान शिव की नगरी काशी पूरी तरह से सज चुकी है। इस साल देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में इस दिन गंगा के घाटों पर हजारों दीप जलाए जाते हैं और घाटों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है। इस दिन काशी में रूट डायवर्जन भी रहेगा। और पढ़ें