Ghazipur News : पत्रकार एसोसिएशन ने बैजनाथ धाम में शुरू किया निशुल्क सेवा शिविर

पत्रकार एसोसिएशन ने बैजनाथ धाम में शुरू किया निशुल्क सेवा शिविर
UPT | कांवड़ियों की सेवा करते हुए

Jul 22, 2024 20:01

जनपद के गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविकांत पांडेय, अभिषेक सिंह, आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में शिव सेवा भक्त मंडल गाजीपुर और मऊ द्वारा...

Jul 22, 2024 20:01

Ghazipur News : जनपद के गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविकांत पांडेय, अभिषेक सिंह, आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में शिव सेवा भक्त मंडल गाजीपुर और मऊ द्वारा देवघर झारखंड में सावन महीने में कांवड़ यात्रियों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। 

बैजनाथ धाम से 4 किलोमीटर पहले लगाया शिविर
देवघर झारखंड में बाबा बैजनाथ धाम से 4 किलोमीटर पहले कांवरिया पथ पर घोरमारा नियर आधात्मिक भवन के पास शिव सेवा भक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा सेवा शिविर का हर साल आयोजन किया जाता है। इस साल तीसरे भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक सिंह व महामंत्री रविकान्त पांडेय ने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को निशुल्क सेवा दी जाती है। जिसमें ठंडा पानी, गर्म पानी, नीबू, सरबत, चाय, फलाहारी, भोजन, दवाएं और ठहरने का उत्तम प्रबंध किया जाता है। 

कांवड़ियों की सुविधा का रखा जाता है ध्यान
जिससे कि आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो। इस ट्रस्ट के संरक्षक अजीत सिंह त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन के सहयोग से इस पूरे कार्यक्रम का संचालन चलता है। इसके मुख्य रूप से सहयोगी गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन, त्रिशक्ति कंस्ट्रक्शन, इस संस्था के कोषाध्यक्ष आशुतोष पांडेय एके ट्रेडर्स मऊ, शहनाई मैरिज हॉल, अनिल कुमार पांडे, राजीव त्रिपाठी, अनिल उपाध्याय, दीप लाइटहाउस, नर्सिंग रेडियो, सत्येंद्र सिंह, आरआर ज्वैलर्स, व कोलकाता फ्लावर डेकोरेशन सहित सैकड़ो लोग हैं।

Also Read

लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा गया केशव

17 Oct 2024 10:54 PM

वाराणसी Varanasi News : लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा गया केशव

काशी के ब्रह्म निवास मठ में लिथुआनिया के नागरिक हेनरिक्स ने ईसाई धर्म को छोड़ कर गुरुवार को सनातन धर्म अपनाया है। और पढ़ें