Ghazipur News : सीएम के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सीएम के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
UPT | डीएम और एसपी ने अफसरों के साथ बैठक की।

Aug 16, 2024 21:01

पेरिस ओलंपिक 2024 मे कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर...

Aug 16, 2024 21:01

Ghazipur News : पेरिस ओलंपिक 2024 मे कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर में होना है। इसके लिए 17 अगस्त दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से अधिकारियों संग ब्रिफिंग की।

डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड एवं उनके प्रस्थान तक प्वाइंट टू प्वांइट तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर पहुंचेंगे सीएम
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर 01ः20 बजे हेलीपैड मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज करमपुर पहुंचेंगे। इसके बाद अपरान्ह  01ः30 बजे हेलीपैड से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर पहुंचेंगे। अपरान्ह 01ः30 बजे से 02ः30 बजे तक भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मे प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 02ः55 बजे हेलीपैड करमपुर से वाराणसी पहुंचेंगे। 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें