Ghazipur News : डीएम ने शहर के रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए निर्देश

डीएम ने शहर के रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए निर्देश
UPT | रेन बसेरों का निरीक्षण करती डीएम।

Dec 14, 2024 19:03

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा...

Dec 14, 2024 19:03

Ghazipur News : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनपद में बने रैन बसेरों का विधिवत निरीक्षण किया। ठण्ड से बचाव हेतु जनपद मे कुल 18 रैन बसेरा नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया है।



ठण्ड के मौसम में ठहरने के लिए कोई दिकक्त ना हो
जिसमें सदर तहसील में कुल -7 स्थानों में आश्रय गृह स्थल विकास भवन पीरनगर, नगर पालिका चुॅगी स्टीमर घाट, जिला अस्पताल गोराबाजार, जिला महिला अस्पताल (कोतवाली के पास ), सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर, रोडवेज बस स्टैण्ड एवं वार्ड न0ं-6 मां रामजानकी पोखरा के पास मैरेज हाल जंगीपुर में सैदपुर में -1 स्थानो में वार्ड नं0-13 गंगा नगर तहसील सैदपुर गेट के सपास नगर पंचायत सैदपुर, तहसील जमानियां में 03 स्थानों में तहसील परिषर जमानियां, उपकार्यालय नगर पालिका परिषद रे0स्टे0 जमानियॉ एवं रा0बा0इ0 के पास तहसील तिराहा जमानियॉ कस्बा पर, तहसील कासिमाबाद में 01 स्थानों में नगर पंचायत बहादुरगंज वार्ड न0-8 चंडिका स्थान, स्वागत द्वार के पास कासिमाबाद में, तहसील जखनियॉ -02 स्थानों में प्रा0 पाठ0 जखनियॉ का अतिरिक्त कक्ष, रैन बसेरा वार्ड नं0 06 सादात, तहसील सेवाराई में 01 स्थानों में पुराना नगर पंचायत कार्यालय, गुरूद्वारा के पास सेवराई, तथा तहसील मु0बाद-03 स्थानों में कृषि उत्पादन मण्डी समिति युसुफपुर मु0 बाद में रैन बसेरा, तहसील परिषद मु0 बाद एवं नगर पालिका परिसर मु0बाद में रैन बसेरा बनाये गये है। जिससे राहगीरों को ठण्ड के मौसम में ठहरने के लिए कोई दिकक्त ना हो।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड

डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
इसी क्रम मे आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन योजना अन्तर्गत आश्रय गृह गोराबाजार एवं रेलवे स्टेशन परिसर पर बनाये गए रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे हुए एक-एक राहगीर की जानकारी ली एवं उनके हाल जाना।

पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था की जाए
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में किसी लोकल व्यक्त का ठहराव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस भी राहगीर की इन्ट्री हो उसकी पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्ट्रर पर अंकन किया जाय। आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय। अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस अवसर पर नगर पालिका ई0ओ0, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें