Ghazipur News : डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह कार्यशाला का आयोजन, सुशासन का अर्थ है पारदर्शी

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह कार्यशाला का आयोजन, सुशासन का अर्थ है पारदर्शी
UPT | सुशासन कार्यक्रम में डीएम।

Dec 24, 2024 18:53

सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

Dec 24, 2024 18:53

Ghazipur News : सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन का अर्थ है पारदर्शी, उत्तरदाई, न्याय संगत शासन।



लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए
वर्तमान सरकार इसी सपने को सार्थक करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जन सामान्य के लिए संचालित की हैं। हम लोगों का उत्तरदायित्व है कि उन योजनाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से उन पात्र लोगों तक पहुंचाएं जो सही में इसके हकदार हैं। उन्होंने सुशासन को लेकर कहा कि नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में उनको जागरूक करना भी सुशासन का ही पार्ट है। तहसील दिवस, जनता दर्शन, थाना दिवस, आइजीआरएस पोर्टल तथा अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जन सामान्य की शिकायतों को सिर्फ सुन लेना ही नहीं, बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुशासन है। सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करें। जिसके माध्यम से दूरस्थ गांव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से नवीनतम तकनीकी साधनों के माध्यम से लागू किया जाना चाहिए। ग्रामीण और उपेक्षित क्षेत्रों का विकास शासन की मुख्य प्राथमिकताओं में से है और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाईं को पाटना है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम के अरैल तट पर IRCTC की लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, बुकिंग शुरू

90 नये राशन कार्ड बनाये गये
जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार, सौपें गये दायित्वों का निर्वहन, जिम्मेदारी पूर्वक करने एवं आम जनमानस की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना है। कार्यशाला में परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि हम सभी लोग शासन की योजनाओं को जनसामान्य तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के साथ ही उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें तथा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें यही सुशासन है। कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चाभी एवं प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, के अर्न्तगत प्रमाण पत्र, आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा वरासत एवं खतौनी का प्रमाण पत्र, एवं जिला पूर्ति विभाग के लाभार्थियों को राशन कार्ड का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सुशासन सप्ताह दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसंबर 2024 तक विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये कार्यक्रमों में खाद्य एवं रसद विभाग में 400-500 राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराया गया। 90 नये राशन कार्ड बनाये गये। 150 से 200 यूनिट की संख्या बढायी गयी, चिकित्सा विभाग द्वारा 70 वर्ष के उपर आयु के 1304 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। ग्राम रसूलपुर एवं शेखपुर को टी0 बी0 मुक्त घोषित कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ई-केवाईसी कराया गया। कृषि विभाग द्वारा 265 किसानों को सम्मान निधि एवं बीज उपलब्ध कराया गया। राजस्व विभाग अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र-1143, निवास प्रमाण पत्र 1088 एवं आय प्रमाण पत्र 1609 निर्गत किया गया है। उक्त के साथ ही सभी तहसीलों में 720 वरासत व खतौनियों में नाम दर्ज किया गया है। कार्यशाला कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, तहसीलदार सदर, लाभार्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Mathura News : सांस्कृतिक मेला में अश्लील डांस, वीडियो वायरल, बृज की संस्कृति और प्राचीनता को कर रहे हैं धूमिल

Also Read

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाने पहुंची पुलिस पर किया हमला, दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल

25 Dec 2024 09:58 PM

वाराणसी सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत : गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, समझाने पहुंची पुलिस पर किया हमला, दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। यहां एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें