प्रभारी मंत्री ने भाजपाइयों के साथ की मीटिंग : लोकसभा चुनाव के पराजय के सुराग ढूंढने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव के पराजय के सुराग ढूंढने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
UPT | मीटिंग करते भाजपाई।

Jul 05, 2024 03:08

जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने आज एक दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बैठक कर संगठनात्मक एवं कार्यकर्ताओं से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया।

Jul 05, 2024 03:08

Ghazipur News : जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने आज एक दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बैठक कर संगठनात्मक एवं कार्यकर्ताओं से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोकसभा सीट की पराजय पर कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत लगी रहती है। हमारे कार्यकर्ताओं ने परिश्रम और मेहनत किया है।

कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आप लोग संगठनात्मक कार्यों में लगे रहते है और आप की सरकार रात दिन इमानदारी से काम कर रही है। इससे आप का मनोबल मजबूत है। विशेष रूप से मुख्यमंत्री ने मुझे आपके बीच भेजा है।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्णविहारी राय जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल,विजय शंकर राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, ओमप्रकाश राय, विनोद अग्रवाल, अवधेश राय, संकठा प्रसाद मिश्रा, मयंक जायसवाल, नीतीश दुबे, अविनाश सिंह, विष्णु सिंह एवं मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Also Read

बोले-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगा रहा...

8 Jul 2024 02:51 AM

वाराणसी वाराणसी में जलभराव पर अखिलेश ने कसा तंज : बोले-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगा रहा...

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार सांसद चुने जाने पर जापान के साथ केंद्र सरकार का समझौता हुआ था। इसके तहत वाराणसी का विकास जापानी शहर क्योटो की तर्ज पर करने का प्लान था। हालांकि उस पर आगे कोई बात नहीं बढ़ सकी है। और पढ़ें