आईएस 191 गैंग सरगना माफिया मरहूम मुख्तार अंसारी के सक्रिय सदस्य व सपा से बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को कासिमाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Ghazipur News : माफिया मरहूम मुख्तार अंसारी के सहयोगी रेयाज अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dec 31, 2024 17:59
Dec 31, 2024 17:59
Ghazipur News : आईएस 191 गैंग सरगना माफिया मरहूम मुख्तार अंसारी के सक्रिय सदस्य व सपा से बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को कासिमाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद रियाज अंसारी का बीपी बढ़ गया। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में जिला अस्पताल ले आई। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। रियाज अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि एस पी डॉ ईरज राजा ने मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे अपने कार्यालय में मीडिया के सामने की है।
फर्जी तरीके से एक कमेटी गठित कर दस्तावेज किया था तैयार
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह प्रकरण कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां पर बहादुरगंज में एक मदरसा संचालित किया जाता है। इसके प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी है। उनके द्वारा कासिमाबाद थाने में तहरीर दी गई थी कि रियाज अंसारी नामक व्यक्ति ने कुछ साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से एक कमेटी गठित कर दस्तावेज तैयार किया था। जिसके माध्यम से जो पूर्व की कमेटी है और ओरिजिनल है, उसको गलत तरीके से भंग किया गया था। और भंग करने के बाद इस गलत दस्तावेज का इस्तेमाल करके नए तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर नई प्रबंध समिति बनाया था। इसके पहले भी रियाज अंसारी शातिर किस्म का और फ्रॉड करने का निपुण व्यक्ति बताया गया था। तथा पूर्व में भी इसने अपनी पत्नी का फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसके सहारे नौकरी दिलवाई थी। इस संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत है। साथ ही गैंगस्टर एक्ट में भी रियाज अंसारी जेल जा चुका है। और 191 गैंग से काफी नजदीकी भी है। इसके ऊपर अन्य जो कार्यवाहियां हैं वह अभी भी कोर्ट में चल रही है। इस संबंध में इसके साथ कई सहयोगी भी है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण : श्रद्धालुओं से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाट पर खड़े होकर खुद किया आचमन
पुलिस कप्तान ने बताया कि रियाज अंसारी काफी शातिर और फ्रॉड किस्म का व्यक्ति है। इसने फ्रॉड करके काफी संपत्तियां भी बनाई है। उन संपत्तियों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन संपत्तियों के खिलाफ जप्तिकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
Also Read
6 Jan 2025 01:28 PM
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने खास तैयारी की है। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इस गिरफ्तारी ने कई सवाल उठाए हैं कि क्या ये संदिग्ध ... और पढ़ें