आधार कार्ड में संशोधन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान : हर शनिवार चलेगा विशेष अभियान, इन डाकघरों में मिलेगी सुविधा

हर शनिवार चलेगा विशेष अभियान, इन डाकघरों में मिलेगी सुविधा
UPT | गाजीपुर।

Aug 29, 2024 01:02

डाक विभाग द्वारा नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए हर शनिवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Aug 29, 2024 01:02

Ghazipur News : डाक विभाग द्वारा नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए हर शनिवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। मण्डल के अधीक्षक पी.सी. तिवारी के निर्देश पर, हर महीने के शनिवार को डाकघरों में यह विशेष अभियान संचालित किया जाएगा, जिससे आधार कार्ड के नामांकन और अपडेट का कार्य आसानी से किया जा सकेगा।

इन डाकघरों में चलेगा अभियान
यह विशेष अभियान 17 डाकघरों में चलाया जाएगा। विशेष रूप से, पांच प्रमुख डाकघर—प्रधान डाकघर, सादात, सैदपुर, जखानियाँ और दिलदारनगर उप डाकघर—में आधार केंद्र दो शिफ्ट में संचालित किया जाएगा। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों को सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, औडिहार, बिरनों, देवकली, गहमर, नंदगंज, रेवतीपुर, मरदह, शादियाबाद, ज़मानिया, ज़मानिया आरएस, जंगीपुर, और मुहम्मदाबाद उप डाकघरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आधार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

संशोधनों के लिए देना होगा चार्ज
अधीक्षक पी.सी. तिवारी ने बताया कि डाकघरों में नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है। हालांकि, डेमोग्राफिक संशोधन (जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें