गाजीपुर में शिक्षा की नई राह : 37 ग्राम प्रधानों को मिला सम्मान, स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार

37 ग्राम प्रधानों को मिला सम्मान, स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 09, 2024 21:52

रेवतीपुर बीआरसी में एक महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान ने मिलकर आयोजित किया...

Nov 09, 2024 21:52

Short Highlights
  • रेवतीपुर बीआरसी में विशेष संगोष्ठी का आयोजन
  • स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार
  • 37 ग्राम प्रधानों को मिला सम्मान

Ghazipur News : गाज़ीपुर जिले के रेवतीपुर बीआरसी में एक महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान ने मिलकर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकृत अधिकारी और प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अभियान, अजिताभ राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 ग्राम प्रधानों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए।

शैक्षणिक स्तर सुधारने की जिम्मेदारी केवल शिक्षकों की नहीं
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने की जिम्मेदारी केवल शिक्षकों की नहीं है, बल्कि यह अभिभावकों और सभी जनप्रतिनिधियों की भी है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर हर एक व्यक्ति एक विद्यालय को गोद लेकर उसे एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करें, तो शिक्षा के स्तर में बहुत सुधार हो सकता है। इसके साथ ही जागरूकता अभियानों को भी गति मिलेगी, जिससे अधिक लोग परिषदीय विद्यालयों के प्रति आकर्षित होंगे।



विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से किया जा रहा लैस
अजिताभ राय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है और विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए काम कर रही है। उनका मानना था कि यदि इन स्कूलों को पूरी तरह से सक्षम और आधुनिक बनाया जाए, तो यह आम जनता का विश्वास भी बढ़ेगा और लोग परिषदीय स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने के लिए उत्साहित होंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों से मिलकर इस मिशन को सफल बनाने की अपील की।

जल्द शुरू होगी कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई
बीईओ अशोक कुमार गौतम ने भी शिक्षा विभाग की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शासन और विभाग दोनों मिलकर स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान दे रहे हैं। उनका मानना था कि अगर परिषदीय स्कूलों में उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, तो छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत जल्द ही परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक शिक्षा दी जा सकती है, जिससे शिक्षा का स्तर और भी ऊंचा होगा।

कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसआरजी प्रीति सिंह, जिला समन्वयक शिवचंद चौहान, आरपी प्रवीण शुक्ला, संत कुमार गुप्ता, पंकज बिंद्र कुमार, योगेंद्र पटेल, चंद्रशेखर त्रिपाठी, इंद्रपाल राणा, कृष्ण कुमार सिंह, अरुण राय, दिनेश सिंह यादव, भगवती तिवारी, सत्य प्रकाश, अंजनी, विजय सिंह, इकबाल अंसारी, प्रफुल्ल राय, रामाश्रय प्रियदर्शी जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- सरसावा एयरपोर्ट से जुड़ेंगे चार नए शहर : जल्द शुरू होंगी नई हवाई सेवाएं, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव

Also Read

मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

21 Nov 2024 10:22 PM

जौनपुर तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आई बुजुर्ग महिला : मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घबराहट में बोलेरो चालक ने सामने से.... और पढ़ें