गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी पर 353 (3) बीएनएस के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर यह मुकदमा बीते दिनों गांजा पर दिए गए बयान को लेकर दर्ज हुआ है...
Ghazipur News : गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के 'गांजा' बयान पर बढ़ीं मुश्किलें, मुकदमा दर्ज
Sep 30, 2024 02:18
Sep 30, 2024 02:18
कुंभ को लेकर की थी टिप्पणी
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ गांजा को वैध कर देना चाहिए। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर के मठों में धार्मिक आयोजनों में पीते हैं। अफजाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा भेज दीजिए तो भी कम पड़ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि लखनऊ में भी बड़े-बड़े लोग गांजा पीते हैं, इसलिए भांग की तरह सरकार को इसका भी लाइसेंस देना चाहिए।
यूपी एनकाउंटर पर दी थी तीखी प्रतिक्रिया
अफजाल अंसारी ने यूपी में एनकाउंटर को लेकर भी बयान दिया था। एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि झूठी कहानी बनाकर किसी का एनकाउंटर कर देना गलत है। हमारा संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता है। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है ऐसे में इसका जवाब हम कोर्ट में ही देंगे।
कई बार बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं अफजाल
अफजाल अंसारी के इस बयान को लेकर सियासत गरमा गई थी। जिसको लेकर गाजीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अफजाल अंसारी अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी उनके कई बयान सुर्खियों में आ चुके हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:21 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। और पढ़ें