Ghazipur News : लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान से की गई विदाई

लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान से की गई विदाई
UPT | राजकीय सम्मान देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान।

Apr 26, 2024 18:09

जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के खड़गपुर, बिठौरा निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयं सेवक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा जनसंघ नेता बाल्मीकि सिंह का आज गाजीपुर श्मशान घाट...

Apr 26, 2024 18:09

Ghazipur News : जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के खड़गपुर, बिठौरा निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयं सेवक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा जनसंघ नेता बाल्मीकि सिंह का आज गाजीपुर श्मशान घाट पर अंत्येष्टि संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। उनके पैतृक घर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा, अवधेश राजभर, मन्नू राजभर, राजेश चौहान, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद राय, शशिकांत शर्मा आदि ने भाजपा झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और बाल्मीकि सिंह अमर रहे के नारे लगाए।

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने सशस्त्र विदाई दी
गंगा तट श्मशान घाट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह को सशस्त्र सलामी देकर विदाई दी। गंगा तट पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, विभाग संचालक सच्चिदानन्द राय चाचा, भानु प्रताप सिंह, विजय शंकर राय, रामनरेश कुशवाहा, डॉक्टर प्रदीप पाठक, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू, शशिकांत शर्मा, संकठा प्रसाद मिश्र, मन्नू राजभर, राजेश चौहान, पप्पू सिंह, रास बिहारी राय, अच्छे लाल गुप्ता, विश्व प्रकाश अकेला, अभिमन्यु सिंह, प्रमोद राय, मनोज सिंह, लाल जी गुप्ता, पवन सुत गुप्ता आदि ने बाल्मीकि सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पूरे जिले में साइकिल से पांचजन्य पत्रिका बांटते थे
उनके पुण्य स्मृति को याद करते हुए सच्चिदानंद राय चाचा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रति घोर निष्ठावान वीर सावरकर को अपना आदर्श मानने वाले बाल्मीकि सिंह कभी झुके नहीं। जब तक शक्ति रही, पांचजन्य पत्रिका को पूरे जिले में साइकिल से वितरित करते रहे। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र यतीन्द्र नाथ सिंह ने दी। 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें